
कोलकाता : सीबीआई की तरफ से हाई कोर्ट में एक रिट दायर कर के सीतलाकूची मामले की जांच उसे सौंपे जाने का आदेश देने की अपील की गई है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजर्षि भारद्वाज के डिविजन बेंच ने सीबीआई और राज्य सरकार को इस बाबत जवाब देने का आदेश दिया है।
यहां गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के दौरान सीतलाकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा की गई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है। एएसजी एस वी राजू की दलील थी कि हाई कोर्ट के लार्जर बेंच के आदेश के मद्देनजर इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। एडवोकेट जनरल एस एन मुखर्जी ने कहा कि यह घटना चुनाव बाद नहीं घटी थी और लार्जर बेंच के आदेश के दायरे में नहीं आता है।