
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पिछले कई दिनों से कोलकाता समेत जिलों में रूक रूककर बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार से कई जिलों में बारिश संभावना है। उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, हुगली, हावड़ा, बांकुड़ा में बारिश बढ़ने की संभावना है। वहीं कोलकाता में इसी तरह से लगातार रूक रूककर बारिश होती रहेगी। वहीं मंगलवार से उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश बढ़ने की संभावना है।