
कोलकाताः उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण बंगाल में भी बीच-बीच में झमाझम बारिश की आशंका है। अगले 24 घंटों में कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के प्राय हर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। दिन भर बादल छाये रहेंगे। सोमवार को कुछ कम बारिश होगी। मंगल व बुधवार को फिर अधिक बारिश हो सकती है। पूर्व मेदिनीपुर में अपेक्षाकृत कम बारिश होगी। दक्षिण बंगाल में हल्की बारिश होती रहेगी।
पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से के तीन जिलों के निचले इलाके पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं। प्रभावित जिलों में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार शामिल है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि अन्य जिलों में अगले दो दिनों में गरज के साथ छींटे पड़ने तथा भारी बारिश की संभावना जताई है।