
कूचबिहार के दिनहाटा से मालदह के हरिश्चंद्रपुर आये थे तस्कर
मालदहः मालदह के हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत अंगारमनी क्षेत्र से पुलिस ने 32 किलोग्राम गांजा सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जब्त गांजे का बाजार मूल्य करीब 2 लाख रुपये है। जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि गांजे को कूचबिहार से हरिश्चंद्रपुर लाया गया था। पुलिस को इसकी भनक लग गयी थी और उसके आधार पर ही नाकेबंदी की गयी थी। हरिश्चंद्रपुर के अंगारमनी के पास पुलिस ने संदेह के आधार पर एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। उससे गांजा बरामद होते ही उसमें सवार छोटन नाग(24), पलाश दास(24), विश्वनाथ बर्मन(29), विधान दास(23) और मंटू बर्मन(56) को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी कूचबिहार के दिनहाटा से हरिश्चंद्रपुर आये थे। उनके पास से 22 पैकेटों में रखे गये 32 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छोटन नाग इसके पूर्व भी दो बार गांजे की तस्करी करते गिरफ्तार हो चुका है। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।