
कोलकाताः कोलकाता नगर निगम के वार्ड 28 के बेनजीर में एक निजी अस्पताल की छत पर हांडी-हांडी बिरयानी पक रही है। भाजपा अपने काम के लिये अस्पताल का इस्तेमाल कर रही है। भाजपा पर यह आरोप लगाया है तृणमूल ने। हालांकि भाजपा ने इन बातों का खंडन कर दिया है। जेएन रॉय अस्पताल कोलकाता नगर पालिका के वार्ड 28 में स्थित है।