
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक बार फिर से राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल होने के बाद भी राज्य में उन्हें सिर झुकाकर चलना पड़ रहा है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि इस राज्य में स्थिति भयंकर है। राज्यपाल होने के बाद भी राज्य में माथा नीचे रखना पड़ता है। वहीं राज्यपाल के इस बयान की तृणमूल ने कड़ी निंदा की है। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल पद का सम्मान करता हूं लेकिन कोई राज्य का अपमान करे इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बंगाल सरकार अच्छा काम कर रही है इसलिए केंद्र सरकार से पुरस्कार भी मिल रहा है। ऐसा हो सकता है कि यह बात राज्यपाल जानते नहीं हैं या फिर मिथक बातें कर रहे हैं।