
शिक्षक संगठनों ने जतायी नाराजगी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गर्मी की छुट्टियों के बाद आगामी 27 तारीख से राज्य के सभी सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। इससे पहले स्कूलों से कहा गया है कि अधिकतम 25 तारीख तक तैयारियां पूरी कर लें। इस संबंध में राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि सभी तरह के कोविड प्रोटोॅकाल मानते हुए स्कूल खोले जायें। इसके लिए 25 तारीख से ही स्कूलों के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को 25 तारीख से स्कूल में आने के लिए कहा गया है। इस पर शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। इसके अलावा अन्य कई गाइडलाइन भी जारी की गयी है।
* स्कूलों को पुनः खोलने के लिए जिलों में एडीएम (एडुकेशन) को नॉडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया है। सभी डीआई को एडीएम (एडुकेशन) के संपर्क में रहना होगा।
* स्कूलों की सफाई के लिए उचित कदम उठाने होंगे और 26 तारीख तक स्कूलों को पुनः खोलने के लिए तैयार कर देना होगा।
* 25 तारीख से सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ कैम्पस में आ सकते हैं।
* आवश्यक होने पर हॉस्टल खोले जा सकते हैं, लेकिन उसके लिए पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल मानना होगा।