
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : खिदिरपुर में कस्टम्स अधिकारियों ने एक व्यक्ति के पास से 1.52 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। कस्टम्स के चीफ कमिश्नर पी.के अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 26 सोने के बिस्कुट बरामद किये गए। जब्त सोने की बिस्कुट का वजन 3 किलो था। जब्त सोने की कीमत बाजार में 1.52 करोड़ रुपये है। कस्टम्स सूत्रों के अनुसार अभियुक्त उक्त सोना विमान के जरिए विदेश से लेकर आया था।