
बारासात : बारासात अंचल के अशोकनगर थाना अंतर्गत काकपुल निवासी 21 साल की सबीता दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को उसके में पंखे से झूलता हुआ उसका शव बरामद किया गया। बताया गया है कि किसी अज्ञात कारणों से सबीता मानसिक तनाव में रहती थी। वह पिछले कुछ महीनों से किसी से घुलती-मिलती भी नहीं थी। वहीं पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि प्रेम जनित कारणों से सबीता ने ऐसा कदम उठाया होगा अतः इस दिशा में भी पुलिस ने छानबीन शुरू की है।