
आगरा के खासमहल का रहनेवाला है व्यक्ति
व्यक्ति को लेकर डोमुरजुला स्टेडियम पहुंचा हेलिकॉप्टर
हावड़ा : आगामी दो दिनों में गंगासागर का स्नान होनेवाला है। यहां पर यूपी व बिहार से लेकर देश व विदेशों से लोग स्नान करने आते हैं। इसे लेकर राज्य सरकार व प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में गंगासागर में कोविड को लेकर सभी इंतजाम किये गये हैं। इसके अलावा अगर कोई की तबीयत खराब होती है तो राज्य सरकार उसकी किस प्रकार मदद करती है, इसका एक उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। दरअसल आगरा के खासमहल से मुकुल गिरि अपने परिवार के साथ गंगासागर पहुंचे थे परंतु अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। उनके सीने में दर्द होने लगा और उसकी तबीयत की गड़बड़ी देख वहां डॉक्टर पहुंचे और वहीं पर उनकी ईसीजी की गयी। इससे पता चला कि उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है। इसके बाद हेलिकॉप्टर के माध्यम से मुकुल को हावड़ा के डोमुरजुला स्टेडियम से होते हुए कोलकाता पहुंचाया गया। यहां पर पहले से ही हावड़ा सिटी पुलिस के ऑफिसर व प्रशासन के कर्मी मौजूद थे। मेडिकल ऑफिसर डॉ. मो. इमाजुद्दीन खान ने कहा कि मुकुल को यहां पर ग्रीन कॉरिडोर के तहत लाया गया और उसे कोलकाता के एक अस्पताल में भी ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से ही ले जाया गया। अभी अखिल की हालत स्थिर बतायी गयी है। इसके अलावा एअर एम्बुलेंस के माध्यम से एक और बीमार व्यक्ति को डोमुरजुला स्टेडियम लाया गया। उनका नाम मृत्युंजय बर है। उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल लाया गया । वह दक्षिण 24 परगना के सागर का रहनेवाला है। बताया जाता है कि उसने पारिवारिक विवाद में जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। मेला प्रांगण में घटी इस घटना के बाद प्रशासन ने उन्हें तत्वरित हेलिकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।