
नदियाः हांसखाली कांड को लेकर उठा बवंडर अभी थमा नहीं है कि नदिया में फिर एक बार 14 साल की नाबालिग से गैंग रेपकर हत्या का आरोप सामने आया है। आरोप है कि शराब पिलाकर किशोरी का सामूहिक बलात्कार किया गया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को फंदे से झुला दिया गया। गत गुरुवार को धानतल्ला थाना अंचल की निवासी किशोरी के जीजा बासुदेव संन्यासी के घर में वह किशोरी मृत पायी गयी थी। शुक्रवार पुलिस मॉर्ग में शव का पोस्टमार्टम हुआ। मृतका के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने फिर से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। इस मामले में पुलिस ने बासुदेव संन्यासी, उनके भतीजे मलय संन्यासी एवं मृतका की बुआ को गिरफ्तार किया है। शनिवार को रानाघाट जिला अधीक्षक सायक दास अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जांच-पड़ताल करने के लिये बासुदेव संन्यासी के घर पहुंचे। उन्होंने पूरे घर का निरीक्षण किया। मकान की छत पर शराब की खाली बोतलें मिली हैं। एसपी ने बताया कि मृतका के घरवालों की शिकायत के आधार पर रेप व मर्डर की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दुबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए कोर्ट के निर्देश की जरूरत है, जिसके लिए आवेदन किया गया है। स्थानीय विधायक भाजपा के पार्थ सारथी चटर्जी का आरोप है कि पहले पुलिस आत्महत्या का केस दर्जकर मामले को रफादफा कर देना चाहती थी। काफी कोशिश के बाद मृतका के घरवालों की शिकायत दर्ज हुई। कोर्ट ने शव का दुबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है।