कानून पर पूरा भरोसा, जब्त रुपये से तृणमूल का लेना-देना नहीं : तृणमूल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शनिवार को राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद शाम को तृणमूल की ओर से तृणमूल भवन में संवाददाता सम्मेलन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि तृणमूल को कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी महिला (अर्पिता मुखर्जी) के घर से जब्त किये गये रुपये से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मौजूद थे। कुणाल घोष ने कहा, ‘एक घटना घटी है। ​जो घटा, उस बारे में सबसे पहले ईडी सूत्रों के मार्फत से पता चला। बताया गया कि भद्र महिला (अर्पिता मुखर्जी) के घर से रुपये मिले हैं। हालांकि सब कुछ केवल ईडी के सूत्रों से ही पता चला है और जिसके बारे में कहा जा रहा है, उसका पक्ष पूरी तरह नहीं मिल पाया है।’ कुणाल घोष ने कहा कि तृणमूल का जब्त रुपये से कोई लेना-देना नहीं है। जिसके घर से रुपये मिले, वह तृणमूल की कोई नहीं है, टीएमसी से उसका कोई संपर्क नहीं है। जब्त रुपयों के बारे में वह व्यक्ति या उनके वकील जवाब दे पायेंगे। कुणाल घोष ने कहा कि पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल को कानून पर पूरा विश्वास है, मामला कोर्ट में गया है। इससे पहले भी इस तरह की गिरफ्तारियां देखने को मिली हैं। इतने रुपये कहां से आये, इसकी जांच करनी होगी। इसके पीछे कौन है, इसमें कहानी ना गढ़कर जांच जल्द से जल्द खत्म कर कोर्ट में बताना होगा। सवाल यह भी उठता है कि जहां नोटबंदी हुई थी, वहां इतने गैर – कानूनी रुपये कहां से आये ? इसके साथ ही कुणाल घोष ने कहा कि पार्थ चटर्जी अगर दोषी प्रमाणित होते हैं तो तृणमूल पार्टी व सरकार के तौर पर जो कदम उठाना है, उठायेगी। इधर, मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पार्थ चटर्जी भी अगर वॉशिंग मशीन (भाजपा) में चले जाते तो उनके खिलाफ जांच नहीं होती। वह टीएमसी में हैं जिस कारण जांच हो रही है। मैं भी वॉशिंग मशीन में नहीं गया था जिस कारण मुझे भी जेल जाना पड़ा था। भाजपा में जो हैं वे साधु हैं और टीएमसी में सब चोर हैं। शुभेंदु अधिकारी के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ट्वीट में उन्होंने स्पष्ट करने की कोशिश की कि उस महिला के साथ हमारा संपर्क है, लेकिन जब सुदीप्त सेन ने खुद संवाददाता सम्मेलन कर शुभेंदु अधिकारी का नाम लिया था तो उनके खिलाफ जांच क्यों नहीं की गयी। केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है। मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि 21 जुलाई की ऐतिहासिक सभा में तृणमूल के प्रति समर्थन देखकर भाजपा डर गयी है। यही कारण है ​कि वह ऐसा कर रही है।

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, SRH और RCB के बल्लेबाजों ने कर दी चौकों-छक्कों की बारिश

बेंगलुरु: IPL 2024 के 30वें मैच में कल बहुत बड़ा रिकॉर्ड बन गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए इस आगे पढ़ें »

ताे क्या आप भी मुस्कुराने से हिचकिचाते हैं?

कोलकाता : मोहक मुस्कान आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है। कभी-कभी हम चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते, कारण है हमारे दांत। हंसी आगे पढ़ें »

ऊपर