
कोलकाता : शनिवार को राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद शाम को तृणमूल की ओर से तृणमूल भवन में संवाददाता सम्मेलन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि तृणमूल को कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी महिला (अर्पिता मुखर्जी) के घर से जब्त किये गये रुपये से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।