
नशे की अवस्था में ही दोनों के बीच हो गया था झगड़ा
घायल अवस्था में युवक ने फोन कर दी परिवार को जानकारी
बारासात : शराब के नशे में युवक पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की कोशिश का आरोप उसके दोस्त पर लगा है। यह घटना बारासात थाना अंतर्गत नौपाड़ा इलाके में घटी है। गंभीर अवस्था में पीड़ित युवक सुबीर पाइक को बारासात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त तापस मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि सुबीर ठेकेदारी का काम करता है और वह बारासात काठगोला का निवासी है। शनिवार की रात सुबीर नौपाड़ा बिजली विभाग कार्यालय के सामने अपने दोस्त तापस मल्लिक के साथ शराब पी रहा था तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस लग गयी। आरोप है कि नशे में ही दोनों के बीच विवाद में अचानक ही तापस ने एक चाकू निकालकर सुबीर पर प्रहार कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची इसके साथ ही गले व कंधे पर भी चोट गयी जिससे लहूलुहान होकर वह वहीं गिर पड़ा। सुबीर को मृत समझकर अभियुक्त वहां से भाग निकला हालांकि घायल अवस्था में ही सुबीर ने किसी तरह अपनी पॉकेट से फोन निकालकर अपने परिवारवालों को संपर्क किया। वे आनन-फानन में वहां पहुंचे और सुबीर को बारासात जिला अस्पताल गये। आरोप है कि सुबीर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पाकर वह उसे देखने के लिए बारासात अस्पताल भी पहुंचा हालांकि इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पीड़ित के परिवार की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे आज बारासात कोर्ट में पेश किया जायेगा। बताया गया है कि दोनों के बीच रुपयों को लेकर झगड़ा हुआ था और इस बात को लेकर ही तापस ने उसकी हत्या की कोशिश की थी।