
दक्षिण 24 परगना: सबदरनगर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दक्षिण 24 परगना के गोसाबा ब्लॉक के दयापुर ग्राम में ‘फ्री क्लॉथ मार्केट’ (बिना पैसे का बाजार) का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 लोगों ने पुराने के साथ नए कपड़े जरूरतमंदों में वितरित किये। इसकी जानकारी संस्था से जुड़े कैलाशपति मंडल ने दी।