
कोलकाताः पूर्व क्रिकेटर और ममता बनर्जी सरकार में मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने खेल राज्य मंत्री और हावड़ा जिले के टीएमसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। इस पर पूर्व मेयर रथिन चक्रवर्ती विस्फोटक हुए हैं। उन्होंने इसे लेकर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि हावड़ा सड़ी मछली के समान हो गई है। यहां कुत्तों की बात सुन ली जाती है लेकिन कार्यकर्ताओं और नेताओं की बात नहीं सुनी जाती।