
कोलकाता : पूर्व क्रिकेटर और मोयना से भाजपा के उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को हुए हमले के बाद उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। डिंडा पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ था। इस हमले में डिंडा को भी चोटें आई थीं। पूर्व मिदनापुर के मोयना में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया गया था। बताया जा रहा है कि डिंडा को चोटें आयी। हमले में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई। हमले के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। अशोक डिंडा के मैनेजर ने बताया कि डिंडा मंगलवार को शाम 4.30 बजे के आस-पास एक रोड शो के बाद अपनी एसयूवी गाड़ी से लौट रहे थे, जिस वक्त सैकड़ों गुंडों ने लाठियों और रॉड से हमला किया था।