
गुवाहाटी से मुंबई भेजा जा रहा था
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कस्टम विभाग अंतर्गत जलपाईगुड़ी कस्टम प्रिवेंटिव यूनिट के अधिकारियों ने एक अभियान के तहत 1. 34 लाख रु. की विदेशी सिगरेटों को जब्त किया। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर सिगरेट ले जा रहे 16 लाख के वाहन को भी जब्त कर लिया गया। कस्टम के मुख्य आयुक्त कोलकाता पी के अग्रवाल ने बताया कि विदेशी ब्रांड की 555 गोल्ड, एज स्पेशल लाइट्स, ईएसएसई गोल्ड लेबल, जीत, ईएसएसई लाइट सुपर स्लिम और गुड्डन ग्राम इंटरनेशनल जैसी सिगरेटों की बड़ी खेप को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया। तस्करों ने इसे असम के गुवाहाटी में लोड किया था और इसका गंतव्य मुंबई था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।