
कोलकाता : कोलकाता से हैदराबाद जा रही उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे बुधवार को नहीं गये, वे आज गुरुवार को जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक वे अगरतल्ला से एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-746 से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ 3 और सह यात्री थे। उन्हें कोलकाता से हैदराबाद जाना था। जैसे ही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-530 ने कोलकाता से उड़ान भरी तभी पायलट को महसूस हुआ कि विमान के लैंडिंग गियर में समस्या है। पायलट ने आगे किसी तरह का जोखिम न लेते हुए इसे कोलकाता एयरपोर्ट की ओर मोड़ लिया तथा उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग करवायी। उड़ान में सीजीआई के अलावा 146 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद टो वैन के जरिये विमान को बे पर वापस लाया गया। इसके बाद सीजीआई ने अपना आगे का दौरा जो कि हैदराबाद का था, उसे रद्द कर दिया। उनके साथ अन्य 3 यात्री भी एयरपोर्ट के वीआईपी गेट नम्बर 4 से बाहर आ गये। वे बुधवार की रात कोलकाता में ही रुके। आज गुरुवार को उनकी हैदराबाद की उड़ान है।