
दमकल के 25 इंजनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
कोलकाता : बुधवार की शाम बागबाजार के हजारी बस्ती में भयावह आग लग गयी। आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि पूरी बस्ती जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 25 इंजनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, उत्तेजीत जनता ने श्यामपुकुर थाना प्रभारी के वाहन सहित कई पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की। लोगों ने पुलिस अधिकारियों और नेताओं का घेराव कर प्रदर्शन किया। इलाके में उत्तेजना के माहौल देखते हुए भारी संख्या में रैफ को तैनात किया गया है।