
कोलकाता : लोगों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से तय किया गया है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें दिसम्बर महीने तक के लिए जारी रहेंगी। इनमें कोविड के नियमों को मानना आवश्यक है।
– इनमें 02873/02874 हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल जो रोजाना हावड़ा से रात 10.55 बजे एवं यशवंतपुर से 10.15 बजे छूटेगी।
– 02877/02878 हावड़ा-इरनाकुलम-हावड़ा स्पेशल जो कि हावड़ा से शनिवार को दोपहर 2.55 बजे और इरनाकुलम से मंगलवार को रात 11.25 बजे छूटेगी।
– 02867/02868 हावड़ा-पुडुचेरी-हावड़ा स्पेशल जो कि हावड़ा से रविवार को रात 11.30 बजे एवं पुडुचेरी से बुधवार को दोपहर 2.15 बजे छूटेगी।
– 02817/02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी स्पेशल सांतरागाछी से शनिवार को शाम 5.55 बजे एवं पुणे से सोमवार सुबह 10.40 बजे रवाना होगी।
– 02837/02838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा स्पेशल रोजाना हावड़ा से रात 11.35 बजे एवं पुरी से रात 8.15 बजे छूटेगी।
– 02830/02829 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्पेशल रोजाना टाटानगर से सुबह 6.10 बजे और हावड़ा से 5.20 बजे रवाना होगी।
– 02803/02804 रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल रोजाना हावड़ा व रांची से अपने पुराने समय पर ही छूटेगी।