
बैरकपुर : बैरकपुर के मोहनपुर थाना अंतर्गत चालबाजार इलाके के निवासी अजगर अली की उसकी बेटी और दामाद ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया गया कि इस दिन जब वह काम करने के लिए घर से निकला तो रास्ते में ही दामाद शाहिद अली और उसकी पत्नी ताहिना बीबी ने जबरन अजगर को घर अपने नाम लिख देने के लिए कहा। जब अजगर ने ऐसा करने से मना कर दिया तो वे दोनों उसे रॉड से पीटने लगे और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।