
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दांतन थाना क्षेत्र के कृष्णपुर गांव में स्थित खेत में करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। मृतक का नाम विभुपद जाना (38) है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह किसान मंगलवार को अपने खेत में गहरे नलकूप में लगे बिजली कनेक्शन तार की मरम्मत रहा था। उसी दौरान बिजली का जोरदार झटका लगा तथा वह अचेत हो गया। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत से उसके गांव में शोक व्याप्त हो गया है।