
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले केसियाड़ी के अनाड़ गांव में बुधवार की सुबह के 8:00 बजे के करीब एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के कारण कमरे धरासायी हो गये और छत भी उड़ गये। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल का 1 इंजन मौके पर पहुंचे। सूत्रों से जानकारी मिली की जिस मकान में विस्फोट हुआ वह मकान पुलिन बिहारी जाना नामक शख्स का है और घायल लोगों की पहचान कानाई कर 45, व रतन कर 38 के रूप में की गई है।