
हावड़ा : शुक्रवार को एयरपोर्ट के तर्ज पर हावड़ा स्टशेन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स में एक एक्जिक्यूटिव लाउंज खोला गया। इसमें स्टेशन पर आनेवाले यात्री लक्जिरियस सिटिंग, रेस्टिंग एंड फूडिंग को इंज्वाय कर सकते हैं। इस दौरान हावड़ा स्टेशन के डीआरएम मनीष जैन मौजूद थे। एक्जिक्यूटिव लाउंज हावड़ा स्टेशन के पुराने परिसर के भूतल पर 268 वर्ग मीटर में लगभग 145 वर्ग मीटर के मेजेनाइन फर्श क्षेत्र के साथ बनाया गया है। यह भोजन और पेय पदार्थों की सुविधा के साथ एसी प्रतीक्षालय, सम्मेलन कक्ष, बेबी केयर रूम, फूड कोर्ट, 5 बिस्तरों वाला छात्रावास, आधुनिक सुविधाओं के साथ 4 एसी डीलक्स कक्ष, लैपटॉप स्टेशन, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। एक्जिक्यूटिव लाउंज का प्रवेश शुल्क ₹50 प्रति घंटा व्यक्ति है। यह कार्यकारी लाउंज लाइसेंस शुल्क के रूप में प्रति वर्ष ₹42.30 लाख का राजस्व उत्पन्न करेगा जो पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल द्वारा गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) योगदान के अतिरिक्त है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने दी।