
कोलकाता : शुक्रवार की सुबह रेलवे पुलिस द्वारा बालीगंज स्टेशन पर अवैध कब्जे को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को हटाने पर उत्तेजना फैल गयी। इसके कारण मौके पर पुलिस भारी संख्या में मौजूद थी। रेलवे का दावा है कि रेलवे साइडिंग के निकट की जमीन पर कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं। इन्हें देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। इन्हें हटाने के लिए आरपीएफ के कर्मी पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि गत 70 सालों से वे यही रह रहे हैं। ऐसे में अगर रेलवे दूसरी जमीन देगी तभी वे यहां से हटेंगे।