
कोलकाता : मां ने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जाने से मना कियातो क्षुब्ध इंजीनियरिंग के छात्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना कसबा थाना इलाके की है। मृतक का नाम सोहम बसु (21) है। वह गरिया के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।