
कोलकाता : डिलिवरी करने के दौरान खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर 5.80 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण एक कर्मचारी ने लूट ली। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत रामजीदास सेठिया लेन की है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम मनोज यादव है। वह बिहार के बांका जिले का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे न्यूटाउन के आनंदपल्ली से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चुराये गए आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।