
कोलकाताः कोलकाता के न्यूटाउन में एक परिवार पिछले दो महीने से किराए पर मकान में रह रहा था। उस परिवार में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे थे। परिवार का आरोप है कि इसी महीने की छह तारीख की सुबह घर के मालिक का बेटा छह साल की उम्र की बच्ची में कमरे में गया और बच्ची का यौन शोषण किया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने न्यूटाउन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उस आरोपों के आधार पर आरोपित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बच्ची का इलाज फिलहाल बिधाननगर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, परिवार की शिकायत और बागुईआटी थाने को सूचना देने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।