
दुर्गापुर : दुर्गापुर एनआईटी में सोमवार को सीबीआई के अधिकारियों ने नलहटी दो नंबर ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष विभास अधिकारी, बीरभूम भाजपा के पूर्व महासचिव काला सोना मंडल एवं बीरभूम जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हिमाद्रि कुमार आडी से पूछताछ की। काला सोना मंडल ने बताया कि चुनावी हिंसा को रोकने के लिए कुछ तृणमूल नेताओं को फोन किया गया था। चुनावी हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं है, वहीं पूछताछ में दोषी साबित हुआ तो सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।