
कोलकाता : गुरुवार को उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने महानगर के एक होटल में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के डीएम व एसपी के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं। गुरुवार को दिन भर हुई बैठक में राज्य के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई चरणों में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चर्चा की। इस दौरान तृणमूल समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गयी। बैठक में बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी समेत अन्य कई अधिकारी भी सुदीप जैन के साथ मौजूद थे। देश में कोरोना काल के बीच पहला चुनाव बिहार में हुआ था जिस कारण बिहार के चुनाव अधिकारी भी इस बैठक में ‘वर्चुअली’ मौजूद थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि बिहार मॉडल पर ही राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकता है।