
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद और 6 पालिका के 6 वार्डों में 26 जून को होंगे चुनाव। कल सुबह जारी होगी अधिसूचना। नामांकन कल से 2 जून तक किया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सौरभ दास ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हो इसके लिए कमांडो और रैफ हर बूथ पर तैनात रहेंगे। चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा जिसमें आख़िरी एक घंटा कोविड मरीजो के लिए होगा जिन्हें ऐंबुलेंस से बूथ तक लाने की व्यवस्था आयोग द्वारा की जाएगी।