
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में अप्रैल मई तक चुनाव होने की संभावना है और जैसे – जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतक पार्टियों के आरोप – प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा एक किसान परिवार के घर पर भोजन करने के दौरान बगल में रखे पानी की बोतल पर तृणमूल ने निशाना साधा है। तृणमूल के महासचिव तथा शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को ट्वीट किया, जरा इसे देखें, पर्यटक फोटोशूट के लिए अपने साथ महंगे मिनरल वाटर की बोतलें लेकर आए हैं। जो 5 सितारा होटल के अलावा नहीं रह सकते हैं, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है… पार्थ ने जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा, आप किसानों का अपमान करके उनका दिल नहीं जीत सकते !
उल्लेखनीय है तृणमूल भाजपा नेताओं को बाहरी कहती है अब उन्हें पयर्टक भी कहने लगी है।