
कोलकाता : सारधाकांड में इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की टीम ने आज ईस्ट बंगाल के अधिकारी देवव्रत सरकार को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के सीजीओ परिसर कार्यालय में बुधवार को उन्हें पेश होने को कहा गया है। आरोप है कि सरकार ने इस मामले में सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन की कथित रूप से मदद की और क्लब के लिए 4 करोड़ रुपए का स्पांसर हासिल किया था। सूत्रों ने बताया कि सेन के सहयोगी अरिंदम दास और सारधा समूह के एक एजेंट को इस मामले में बृहस्पतिवार को तलब किया गया है। उक्त ग्रुप ने अपनी अवैध योजनाओं में निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की। ईडी इस घोटाले के धनशोधन पहलू की जांच कर रहा है। ईस्ट बंगाल के कुछ समर्थकों का दावा है कि निवेश एजेंसी अप्रत्यक्ष रूप से देवव्रत सरकार पर दबाव बनाने के लिए काम रही है। इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ मामले में क्लब को दो बार नोटिस भेजी गयी थी।