
नई दिल्ली : शिक्षक भर्ती घोटाला में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक अन्य फ्लैट पर आज ईडी ने रेड डाला है। हालांकि कोलकाता में जिस फोर्ट ओएसिस कंपलेक्स फ्लैट में ईडी ने रेड डाला है वह बंद है। इसलिए ईडी ने ताला खोलने वाले को बुलाया है। 23 जुलाई को ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था, तब से उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े कई घरों में ईडी ने छापा मारकर 50 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। खबर के मुताबिक जांच एजेंसी ने दावा किया है कि ये पैसा उस समय का है जब पार्थ चटर्जी 2016 में राज्य के शिक्षा मंत्री थे और उस समय शिक्षक और अन्य स्टाफ की भर्ती के बदले उन्होंने करोड़ों रुपये लोगों से रिश्वत ली।