
घोला : घोला थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात आगरपाड़ा के उषुमपुर बटतल्ला इलाके में जुआ अड्डा की खबर पाकर अभियान चलाया था। आरोप है कि इस दौरान जुआ खेल रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा जिससे डरकर एक युवक विशाल दास (26) वहां पास के तालाब में कूद पड़ा। जिसका बुधवार को तालाब से ही शव बरामद होने पर इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि घोला पुलिस की भारी लापरवाही से ही विशाल की जान गयी है।