
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः मौसम का मिजाज रविवार को बदल गया। सुबह धूप निकलने के कुछ देर बाद आसमान में बादल छा गए और रिमझिम बारिश का दौर भी रुक-रुक कर शुरू हो गया। सुबह हल्की बारिश के बाद दिन में बादल छाए रहे। ठंडे मौसम और अचानक हुई बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी इसका असर पड़ा। बदलते मौसम के बीच महानगर में दिन का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस पर था।
महानगर व जिलों में बदले मौसम के मिजाज के बीच हाल के दिनों में जिलों में शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर जारी है। महानगर व आस-पास के जिलों में रविवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में और बदलाव हो सकता है। साथ ही तापमान में और कमी आ सकती है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग ।