
कोलकाताः ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स, वेस्ट बंगाल के तहत डॉक्टरों का प्रतिनिधिदल सोमवार को स्वास्थ्य भवन पहुंचा। साथ ही हावड़ा में डॉक्टरों पर हुए हमले के मामले में ठोस कार्रवाई करने की अपील की गई। डॉ. हीरालाल कोनार, डॉ.पुण्यव्रत गुन, डॉ.कौशिक चाकी,डॉ. मानस गुमटा व अन्य ने राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) डॉ. अजय चक्रवर्ती से मुलाकात की। दूसरी तरफ हावड़ा जिला अस्पताल में डॉक्टरों के उत्पीड़न के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर स्वास्थ्य सचिव को सर्विस डॉक्टर्स फोरम ने भी ज्ञापन सौंपा। संगठन के महासचिव डॉ. सजल विश्वास ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।