सीएम पर बयान के लिए दिलीप घोष ने मांगी माफी

Fallback Image

कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बयान के बाद राज्य में राजनीतिक तूफान उठ गया था। इसके बाद बुधवार को दिलीप घोष ने अपने बयान के लिये माफी मांगी। यहां उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कहा था कि सीएम गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी कहती हैं। त्रिपुरा जाने पर त्रिपुरा की बेटी कहती हैं। इसके बाद सीएम के परिवार को लेकर दिलीप घोष ने आपत्तिजनक बयान दिया था जिसे लेकर काफी हलचल मच गयी थी। दिलीप घोष के बयान को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने दिलीप घोष को चिट्ठी भेजते हुए उनके बयान को असंसदीय व अशोभनीय बताया था। इसे लेकर टीएमसी दिलीप घोष के खिलाफ चुनाव आयोग में गयी और चुनाव आयोग की ओर से उन्हें शो कॉज किया गया है। इस बीच, बुधवार को दिलीप घोष ने अपने बयानों के लिये माफी मांगी और सन्मार्ग से उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी बातों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिये मैं दुःखी हूं।’हालांकि माफी मांगने के बावजूद दिलीप घोष तंज कसने से भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं है कि मेरे बयानों के कारण हंगामा हुआ। कुछ गलत होने पर मैं लोगों के मुंह पर बोलता हूं।’ बुधवार को बर्दवान-दुर्गापुर में दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी के राजनीतिक बयानों का केवल राजनीतिक तौर पर विरोध किया था। इसके अलावा दिलीप घोष ने कहा, ‘जब शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी को लेकर अभद्र टिप्पणी की जाती है तो उस समय सम्मान की बात कहां जाती है ? क्या शुभेंदु को इस कारण सम्मान नहीं मिलना चाहिये क्योंकि वह पुरुष हैं ?’ टीएमसी पर महिला विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए दिलीप घोष ने कहा कि उनके नेता अधिकारी परिवार के खिलाफ असम्मानजनक टिप्पणियां करते हैं। बुधवार की सुबह बर्दवान टाउन हॉल प्रांगण में चाय चक्र के दौरान महिलाएं भी मौजूद थीं। इस दौरान दिलीप घोष ने सवाल किया, ‘क्या आप लोगों को लगता है ​कि मैं महिला विरोधी हूं ?’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर