
कोलकाता : बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। राज्य सरकार के दुआरे-दुआरे सरकार अभियान को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव के समय में राज्य सरकार को आम लोगों की याद आयी है।
पिछले 10 वर्षों में आम लोगों तक ये परिसेवाएं क्यों नहीं पहुंचायी गयी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी दुआरे – दुआरे सरकार के काम में लगाया जा रहा है, तृणमूल के कार्यकर्ता पार्टी का झण्डा लेकर राज्य सरकार का प्रचार कर रहे हैं। ये बात समझ से परे है कि ये राज्य सरकार का अभियान है या फिर पार्टी का। इधर, अम्फान को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि अम्फान मामले में हाई कोर्ट के ऑर्डर से यह स्पष्ट हो गया है कि इसमें दुर्नीति हुई है। इसी तरह जब आयला आया था तो उस समय केंद्र सरकार ने राज्य को 5000 करोड़ रुपये भेजे थे।
उस समय वाममोर्चा के स्थान पर तृणमूल की सरकार आयी थी। उस समय भी आयला के पैसे में दुर्नीति हुई थी जिसकी जांच होनी चाहिए। दिलीप घोष ने कहा कि ‘आर नोय अन्याय’ अभियान के सेकेंड एडिशन की शुरुआत की जाएगी। 5 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से राज्य के सभी बूथों पर इसकी शुरुआत होगी और इस बार 1 करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य है। संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ. स्वपन दासगुप्ता, प्रदेश महासचिव संजय सिंह और प्रताप बनर्जी भी मौजूद थे।