
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ‘दीदी’ यानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जवाब देने के लिए आखिरकार भाजपा ने अपने ‘दादा’ को ढूंढ ही लिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सोशल मीडिय पर सर्कुलेट की जा रही है जिस पर लिखा है ‘वोट फॉर मोदी दादा।’ इस तस्वीर में पीएम मोदी शॉल ओढ़े हुए हैं और बैकग्राउंड भगवा रंग का है। भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा ये तस्वीर शेयर की गयी जिसके बाद तस्वीर खूब वायरल हो रही है। यहां उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में एक ओर ममता बनर्जी तो दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है। बिग्रेड में ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ‘खेल खत्म, विकास शुरू’ का नारा दिया। इधर, नरेंद्र मोदी के समर्थकों का ग्रुप ‘मोदीपाड़ा’ अब ‘वोट फॉर मोदी दादा’ की तस्वीरों के साथ प्रचार में भी उतर गया है। इस बारे में मोदी समर्थकों ने कहा कि जिस तरह किसी मुश्किल में हम अपने ‘दादा’ के पास जाते हैं, उसी तरह पश्चिम बंगाल को मुश्किलों से निकालने में मोदी दादा ही हमारी मदद करेंगे।