
नदियाः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दीदी को अपने ही चुने जाने वाले विधायकों पर ही संदेह है इसलिए जनसभा मंच से 200 भी अधिक सीटों पर विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहती फिर रही है कि कम सीट होने पर भाजपा के लोग गद्दार विधायकों को खरीद लेंगे। जनता के मताधिकारी का हनन करने वाली आज मतदाताओं के वोट देने के अधिकारों के सुरक्षित करने की बात कह रही हैं। राज्यपाल को भाजपा का चमचा कहने वाली नंदीग्राम के बूथ से राज्यपाल को फोन कर सहायता मांग रही हैं। यह बात साबित करता है कि दुनिया गोल है। इतिहास बताता है कि कांग्रेस को खत्म करने के प्रयास में वे आज खुद समाप्त हो रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को नदिया में जमकर प्रचार किया। शांतिपुर के बेचपाड़ा माठ में हेलीकाप्टर से उतरे अधीर शांतिपुर विधानसभा केंद्र के संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार कांग्रेस के ऋजु घोषाल के समर्थन में निकली रैली में शामिल हुए। इसमें लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। रैली समाप्त कर कृष्णानगर पहुंच कर अधीर रंजन चौधरी ने पोस्टआफिस मोड़ पर जनसभा को संबोधित किया। वहां से कालीगंज फिर बहरमपुर में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया।