
कोलकाता : तृणमूल उम्मीदवार और राज्य के मंत्री रह चुके शांतिराम महतो को लेकर कथित तौर पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें शांतिराम चुनाव प्रचार के साथ लोगों को रुपये देते नजर आ रहे है। हालांकि इस वीडियो का सत्यापन नहीं किया गया है। बावजूद इसके जिस तरह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उससे विरोधी पार्टियां तृणमूल को निशाने पर ले रही है। इस बारे में तृणमूल के प्रवक्त व सांसद सौगत राय ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ भाजपा व बाकी पार्टी के नेता इस वीडियो का पूरा फायदा उठा रहे है तथा शांतिराम के साथ तृणमूल पर निशाना साध रहे है।