
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मंगलवार काे पश्चिम बंग बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल के नेतृत्व में विकास भवन अभियान किया गया। शिक्षकों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर उक्त शिक्षक संगठन ने रैली निकाली। सिंगल सब्जेक्ट टीचर व जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों का निःशर्त तबादला, शिक्षकों व शिक्षा कर्मियों का जल्द कन्फरमेशन, बकाया डीए मिटाने समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर रैली निकाली गयी। इस दिन विकास भवन में शिक्षक संगठन की ओर से ज्ञापन भी सौंपा गया।
देखिए वीडियो…