
कोलकाता: पार्टी से सेंसर होने के बावजूद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष अपने मूड में दिखे। इस दिन सुबह उन्होंने ईको पार्क में मोर्निंग वॉक के बाद मीडिया के सवालों का बखूबी जवाब दिया। सेंसर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई चिट्ठी नहीं मिली है। बस मीडिया में एक चिट्ठी दिखाई जा रही है लेकिन वह मेरे पास नहीं पहुँची है। इससे पहले भी मुझे लेकर मीडिया में कई तरह की चिट्ठियाँ वायरल हुई थीं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही संयम में रहता हूं और ज़रूरत पड़ने पर ही बोलता हूं।