
कोलकाता : ज्वांइट फोरम फॉर वेस्ट बंगाल राशन डीलर्स के बैनर तले शुक्रवार को ‘सेव राशन, सेव नेशन’ का नारा दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय साधारण सचिव विश्वंभर बासु ने कहा कि राज्य सरकार ने दुआरे राशन का ट्रायल रन शुरू किया है मगर इस परियोजना का सुगम संचालन संभव नहीं है। डीलर्स के सामने इसको लेकर कई चुनौतियां हैं अतः अपनी उन्हीं समस्याओं को सामने रखने के साथ ही हमने सेव राशन, सेव नेशन का नारा बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने से हम किसी भी कार्ड होल्डर को राशन से वंंचित नहीं होने देंगे। यही कारण है कि बिना बॉयोमेट्रिक के ई-पोस मशीन के जरिये आधार नंबर लेकर कार्ड धारक को हम राशन देंगे ताकि राज्य सरकार के सभी के लिए राशन की बात सार्थक हो।