
कोलकाता : राजस्थान से कोलकाता घूमने आए दंपति का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। घटना साउथ पोर्ट थानांतर्गत कार्ल मार्क्स सरणी की है। मृतकों के नाम दिनेश कलुआ और संगीता लाल है। दोनों पति पत्नी है । दोनों सोमवार को कोलकाता घूमने आए थे और यहां पर दोस्त के घर पर ठहरे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है