
कोलकाताः लंबे समय से यात्रियों को दक्षिणेश्वर तक मेट्रो का इंतजार है। ऐसे में बुधवार को मेट्रो का ट्रयाल रन किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यात्री दक्षिणेश्वर तक मेट्रो का सफर कर सकेंगे। नोआपाड़ा से लेकर दक्षिणेश्वर तक मेट्रो को ट्रैक पर उतारा गया। इसके लिए पहले से ही विशेष तैयारी की गई थी। आरवीएनएल की ओर से इसके कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) के इंस्पेक्शन के लिए पत्र भेजा गया है। ऐसे में सीआरएस की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कवि सुभाष से लेकर दक्षिणेश्वर तक मेट्रो चल सकेगी।
करीब 35 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार
आरवीएनएल के सूत्रों की मानें तो नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो करीब 35 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ी।
ये रहेंगे स्टेशनः
-बरानगर
-दक्षिणेश्वर
-कुल करीब 4.14 कि.मी. की दूरी