
बारासात : शहीद दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निकले दो मेटाडोर की रेसारेसी में एक मेटाडोर के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गयी। यह घटना गुुरुवार को बारासात अंचल के आमडांगा थाना अंतर्गत एनएच-34 आमडांगा राहाना इलाके में घटी। बताया गया है कि इलाके का ही निवासी शेख करिमुल्ला इस दिन काम से साइकिल से जा रहा था कि तभी उसे एक मेटाडोर ने धक्का मार दिया जिससे छिटक कर वह दूर जा गिरा। आमडांगा थाने की पुलिस उसे आमडांगा ग्रामीण अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से घातक मेटाडोर का ड्राइवर फरार बताया गया।