
विधाननगर : सॉल्टलेक सेक्टर में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम उनायत रसूल (22), मो. अफरीदी (21), सुनील कुमार शाह (25), अजहरुद्दीन सिद्दीकी (31), तनवीर हासमी (26), आदित्य कुमार (18), मो.रशिद (28) और मो. यासिर अराफत हैं। उनके कार्यालय से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।