
कोलकाताः राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में 51 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 3,528 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 4,66,991 दर्ज हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस से 3,605 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 4,34,067 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस के मृतकों की संख्या 8,172 हो गई है। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 92.95% हो गया है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 24,752 दर्ज हुई। एक दिन में 44631 लोगों के टेस्ट राज्य में किए गए। कुल टेस्टिंग की संख्या वर्तमान में 56,54,524 लाख हो चुकी है। कोलकाता में एक दिन में कोरोना वायरस के 880 नए व उत्तर 24 परगना में 865 मामले सामने आए हैं।